हम क्या मंगल ग्रह से आएं हैं..हमारी जाति आदिवासी नहीं तो आखिर क्या हैं? कास्ट सर्टिफिकेट निरस्त किए जाने पर अमित जोगी ने पूछा | Amit Jogi Ask Have we come from Mars..if our caste is not tribal then what is it?

हम क्या मंगल ग्रह से आएं हैं..हमारी जाति आदिवासी नहीं तो आखिर क्या हैं? कास्ट सर्टिफिकेट निरस्त किए जाने पर अमित जोगी ने पूछा

हम क्या मंगल ग्रह से आएं हैं..हमारी जाति आदिवासी नहीं तो आखिर क्या हैं? कास्ट सर्टिफिकेट निरस्त किए जाने पर अमित जोगी ने पूछा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: July 11, 2021 2:48 pm IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ बनने के बाद आदिवासी पहचान के साथ उसके पहले मुख्यमंत्री बने अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने गोंड़ मानने से इंकार कर दिया है। प्रमाणीकरण छानबीन समिति के इस फैसले पर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा सहित 10 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज

अमित जोगी ने कहा है कि अगर हमारी जाति आदिवासी नहीं है तो आखिर क्या है? हम क्या मंगल ग्रह से आएं हैं? इससे पहले भाजपा सरकार ने मेरे पिताजी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे कोर्ट ने बहाल किया। अब सरकार मेरा व पत्नि ऋचा का रिजेक्ट कर रहे हैं। हाईकोर्ट से हमें न्याय मिलेगा, कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है।

Read More: मिठा जहर! कहीं आप भी तो नहीं हैं गुड़ खाने के शौकीन? यहां कीटनाशक, यूरिया, चूना पत्थर मिलाकर बनाया जा रहा मिठा जहर

बता दें कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बनी उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने लंबी जांच और सुनवाई के बाद अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को जाति प्रमाणपत्र निरस्त करने के एसडीएम के फैसले को सही ठहराया है।

Read More: किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड

 
Flowers