भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज बैठक में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और लॉकडाउन सहित अन्य कई मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं।
Read More: लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त
बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 9 हजार 715 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 7 हजार 324 मरीज डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 11 हजार 223 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 501 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 6 लाख 91 हजार 478 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 73 हजार 754 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Follow us on your favorite platform: