अमेरिका ने चीन की 28 संस्थाओं को किया 'ब्लैक लिस्ट, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर साधा निशाना | america puts 28 chinese institutions in black list targets uighur muslim and minorities

अमेरिका ने चीन की 28 संस्थाओं को किया ‘ब्लैक लिस्ट, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर साधा निशाना

अमेरिका ने चीन की 28 संस्थाओं को किया 'ब्लैक लिस्ट, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 9:33 am IST

वाशिंगटन: अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय (US Ministry of Commerce) ने चीन के अशांत शिनजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में चीन की 28 संस्थाओं को सोमवार को काली सूची में डाला दिया. अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रोस ने इस फैसले की घोषणा की. इससे ये संस्थाएं अब अमेरिकी सामान नहीं खरीद पाएंगी.

यह भी पढ़ें —  बीजेपी महासचिव ने राज्य सरकार को दी चुनौती, कहा- जो उखाड़ना है…..

रॉस ने कहा कि अमेरिका ‘‘ चीन के भीतर जातीय अल्पसंख्यकों के क्रूर दमन को बर्दाश्त नहीं करता है और ना ही करेगा.’’ अमेरिकी फेडरल रजिस्टर (US Federal Register) में अद्यतन की गई जानकारी के अनुसार काली सूची में डाली कई संस्थाओं में वीडियो निगरानी कम्पनी ‘हिकविज़न’, कृत्रिम मेधा कम्पनियां (Artificial Intelligence Companies) ‘मेग्वी टेक्नोलॉजी’ और ‘सेंस टाइम’ शामिल हैं. यह जानकारी बुधवार को प्रकाशित की जाएगी.

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय संसोधन विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी दी, अब अप्रत्यक्ष प…

 
Flowers