Chinese APP Ban किए जाने पर अमेरिकी नेता निक्की हेली बोलीं- भारत ने दिखा दिया कि वह ड्रैगन के आगे झुकेगा नहीं | america nikki haley on chinese app ban india showed it wont back down from china aggression

Chinese APP Ban किए जाने पर अमेरिकी नेता निक्की हेली बोलीं- भारत ने दिखा दिया कि वह ड्रैगन के आगे झुकेगा नहीं

Chinese APP Ban किए जाने पर अमेरिकी नेता निक्की हेली बोलीं- भारत ने दिखा दिया कि वह ड्रैगन के आगे झुकेगा नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 2, 2020 10:36 am IST

वाशिंगटन: भारत सरकार द्वारा चीनी ऐप को बैन किए जाने के बाद बवाल मचा हुआ है। भारत सरकार के इस पहल की दुनिया के कई देशों में तारिफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में चीनी सामानों और एप्लीकेशन के खिलाफ एक जंग छिड़ी हुई है, लोग चीनी के सामानों का बहिष्कार करने की एक मुहिम चला रहे हैं। भारत के इस पहल को लेकर भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने कहा कि भारत ने यह दिखाया है कि वह चीनी रवैये के आगे नहीं झुकेगा।

Read More: अर्द्धसैनिक बलों में अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा मौका! , गृह मंत्रालय ने भर्ती में हो रही देरी पर मांगा जवाब

निक्की हेली ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारत द्वारा चीनी फर्मों के स्वामित्व वाले 59 लोकप्रिय ऐप पर बैन लगाता देखना काफी अच्छा है, जिसमें टिकटॉक भी शामिल है। टिकटॉक के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में गिना जाता है। भारत यह दिखाया है कि वह चीन की आक्रामकता से पीछे नहीं हटेगा।

Read More: राजधानी रायपुर में मिले ​13 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजापुर से भी मिला एक मरीज, आज 24 संक्रमितों की पुष्टि

बता दें कि बुधवार को ही एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि हम कुछ मोबाइल ऐप पर भारत के प्रतिबंध का स्वागत करते हैं जो सीसीपी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) के निगरानी राज्य में सहायक के रूप में कार्य करते हैं। भारत में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध की चर्चा अमेरिका में भी हो रही है और कुछ सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं।

Read More: व्हाइट हाउस से आया बड़ा बयान, भारत समेत पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक रवैया चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा

गौरतलब है कि भारत ने सोमवार (29 जून) को 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल- शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।

Read More: सिंधिया ने एक ही झटके में कांग्रेस के सभी आरोपों का दिया जवाब, बोले ‘कांग्रेस को कुर्सी चली जाने की मिर्ची लगी’

 
Flowers