जिला प्रशासन ने किया लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, अब रायपुर और बिरगांव इलाके में सिर्फ 3 बजे तक ही खुलेंगे बैंक | Amended lockdown rules by District administration in Raipur and Birgaon Nagar nigam

जिला प्रशासन ने किया लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, अब रायपुर और बिरगांव इलाके में सिर्फ 3 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

जिला प्रशासन ने किया लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, अब रायपुर और बिरगांव इलाके में सिर्फ 3 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 23, 2020/4:42 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़े तेजी से बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने 22 से 28 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का लागू किया गया है। वहीं, गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों में जिला प्रशासन ने संशोधन किया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रायपुर और बिरगांव नगर निगम स्थित बैंक सिर्फ 3 बजे तक ही खुलेंगी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से बंदी हुआ फरार, जेल प्रबंधन ने दो जेलप्रहरी को किया निलंबित

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6254 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4377 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1847 मरीजों का उपचार जारी है। बता राजधानी रायपुर की करें तो यहां आज 114 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही रायपुर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है।