कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार, केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने जारी की रेटिंग | Ambikapur of Chhattisgarh gets 5 stars in the list of garbage free cities

कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार, केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने जारी की रेटिंग

कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार, केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने जारी की रेटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 11:33 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की सूची में अम्बिकापुर को 5 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, राज्य के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री स्टार और पांच क्षेत्रों को वन स्टार की रेटिंग मिली है।

पढ़ें- कुशल मजदूरों के पलायन से उद्योगों पर छाया संकट, लॉकडाउन में छूट के बाद भी स्थिति सामान्य होने का …

केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा जारी सूची में अम्बिकापुर ने देशभर के टॉप छह शहरों में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अम्बिकापुर शहर को देशभर में प्रथम स्थान मिला था।

पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह का बयान, 2 लाख से अधिक मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूस…

वहीं अम्बिकापुर देश का पहला शहर है जहां गार्बेज कैफे शुरू किया गया है। गार्बेज कैफे में प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त भोजन दिया जाता है।

पढ़ें- ग्रामीण इलाकों के हर घर में साल 2024 तक की जाएगी पाइप लाइन से पानी …

कचरा मुक्त शहरों की सूची में थ्री स्टार प्राप्त करने वाले प्रदेश के शहरों में बारसूर, भिलाई नगर, बिलासपुर, जशपुर नगर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगवां शामिल है। वहीं, बरमकेला, बेरला, चिखलाकसा, कटघोरा, पखांजूर को वन स्टार मिला है।

 
Flowers