रायपुर: राज्य शासन द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा (अंबिकापुर) का नामकरण राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के नामकरण के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का नाम राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर करने की घोषणा की थी।