नईदिल्ली। मंगलवार को जारी हुई ICC की ताजा रैंकिंग में बेन स्टोक्सदुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। इस इंग्लिश उपकप्तान ने कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर को बेदखल कर यह मुकाम हासिल किया। साथ ही साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उन्होंने कई भारतीयों को पछाड़ दिया। यह 29 वर्षीय खिलाड़ी अब बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी पोजिशन भी हासिल कर चुका है, ऐसा करने वाले वह एंड्रयू फ्लिंटॉफ (मई, 2006) के बाद पहले अंग्रेज बने हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप टला, IPL के आयोजन का रास्ता खुला
मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर से 54 रेटिंग पॉइंट पीछे चल रहे थे। मगर पहली पारी में बल्ले से 176 रन के साथ एक विकेट और दूसरी पारी में 78 रन बनाने के साथ-साथ दो शिकार करने वाले स्टोक्स अब 38 पॉइंट्स की लीड में पहुंच गए। यह इस ऑलराउंडर का दमदार खेल ही था कि पहला टेस्ट अपने नाम करने वाला वेस्टइंडीज टीम दूसरे मैच में घुटने के बल नजर आई और इंग्लैंड 113 रन की जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल रहा। इस तरह स्टोक्स ने न सिर्फ होल्डर के 18 माह के शासनकाल को समाप्त कर दिया बल्कि 497 रेटिंग अंक भी हासिल किया जो जैक्स कैलिस (अप्रैल 2008 में 517) के बाद किसी भी टेस्ट ऑलराउंडर द्वारा सबसे अधिक है।
ये भी पढ़ें: मस्ती भरे अंदाज में क्रिस गेल ने किया जबरदस्त डांस, Video देख आपका …
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ की बादशाहत बरकरार है। 911 पॉइंट वाले स्मिथ के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है, उनसे पास 886 रेटिंग पॉइंट है। तीसरे क्रम पर बेन स्टोक्स पहुंच गए। मार्नस लाबुशाने के भी स्टोक्स के बराबर 827 पॉइंट्स है फिर क्रमश: कीवी कप्तान केन विलियमसन (812), बाबर आजम (800), डेविड वार्नर (793), चेतेश्वर पुजारा (766), जो रूट (738) और दसवें पायदान पर अजिंक्य रहाणे (726) आते हैं।
ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो: जब फुटबॉल मैच के बीच ग्राउंड में घुस गया कंगारुओं का …
गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया
6 hours agoशमी के औसत प्रदर्शन के बावजूद बंगाल ने पंजाब को…
7 hours ago