अमरजीत सिंह भगत होंगे भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री, जल्द होगा ऐलान | Amarjeet singh bhagat become as Minister in bhupesh baghel cabinet

अमरजीत सिंह भगत होंगे भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री, जल्द होगा ऐलान

अमरजीत सिंह भगत होंगे भूपेश कैबिनेट के 12वें मंत्री, जल्द होगा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: June 28, 2019 10:06 am IST

रायपुरः मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ बनाए जाने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीतापुर विधायक अमरजीत सिंह भगत को मंत्री बनाया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद अमरजीत सिंह भगत ने की है। अमरजीत सिंह भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं पार्टी के सभी लोंगों का धन्यवाद करता हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी। वहीं, मंत्री पद की शपथ को लेकर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान विभाग के संबंध में पूछे जाने पर अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि जो भी विभाग दिया जाएगा उसमें खरा उतरेंगे। 

Read More: कांग्रेस ने आदिवासी नेता के नाम पर लगाई मुहर, मोहन मरकाम होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत भगत के नाम को लेकर पार्टी में संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन गुरुवार शाम तक सभी ने एक राय बना ली है। बताया यह भी जा रहा है कि अन्य विधायकों की अपेक्षा अमरजीत सिंह भगत सीएम भूपेश बघेल की पहली पसंद है।

Read More: आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर मंत्री के सवाल, कहा- बीजेपी साबित क्या करना चाहती है?

पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमरजीत सिंह भगत का भी नाम सुझाया था, लेकिन हाईकमान ने कोंडागांव विधायक मोहन करकाम के नाम पर मुहर लगाई है।

 
Flowers