मौत से लड़ रहे अ‍मर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, ट्वीट कर दीं बच्चन परिवार को दुआएं | Amar Singh, fighting to the death, apologized to Amitabh Bachchan

मौत से लड़ रहे अ‍मर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, ट्वीट कर दीं बच्चन परिवार को दुआएं

मौत से लड़ रहे अ‍मर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, ट्वीट कर दीं बच्चन परिवार को दुआएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 18, 2020 9:21 am IST

नई दिल्ली । गंभीर अवस्था में अपना इलाज करा रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बच्चन परिवार और अमिताभ बच्चन से क्षमायाचना की है। अमर सिंह ने कहा कि अस्पताल के बेड पर पड़ा जब मैं जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, तब मुझे अपने बयान को लेकर पछतावा है। वीडियो जारी करते हुए सिंह ने कहा कि संबंधों में इतनी कड़वाहट के बावजूद यदि अमिताभ बच्चन उन्हें जन्मदिवस पर, उनके पिता की पुण्यतिथि पर शुभकामनाओं का संदेश देते हैं तो मुझे भी अपने बयान पर खेद प्रकट कर देना चाहिए। बता दें कि अमर सिंह का बीते कुछ सालों से किडनी संबंधित बीमारी के चलते अस्पताल में रेगुलर इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर से रेप मामले में आरोपी पति के परिजनों के खिलाफ भी शिका…

अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और इसे लेकर मुझे अमिताभ बच्चन जी से संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है। ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दें।’

बच्चन परिवार से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अनावश्यक रूप से ज्यादा उग्रता दिखाई। मैं जिंदगी और मौत की चुनौती से गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि सार्वजनिक रूप से, वे उम्र में मुझसे बड़े हैं उनके प्रति नरमी रखनी चाहिए थी। जो कटु वचन मैंने बोले हैं उनके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए। मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही लेकिन उनके मन में न तो निराशा है और न ही कटुता।’

ये भी पढ़ें- अमेरिकी दौरे से 21 फरवरी को लौटेंगे सीएम भूपेश बघेल, दिवंगत देवेंद्…

बता दें कि अमर सिंह ने 2017 में एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला उससे पहले से वो और जया अलग-अलग रह रहे थे। उनमें से एक प्रतीक्षा में रह रहा था और दूसरा अन्य बंगले में रह रहा था जिसका नाम जनक है। कहा ये भी जा रहा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। मैं इन सब चीजों के लिए दोषी नहीं हूं.” अमर सिंह ने कहा कि अमिताभ ने खुद ये बात उनसे कही थी कि वह जया बच्चन की समाजवादी पार्टी में मेंबरशिप स्वीकार नहीं करें।