शाहीन बाग प्रदर्शन वाली ओखला सीट से 'आप' के अमानतुल्लाह को निर्णायक बढ़त, शाह पर साधा निशाना | Amanatullah of 'AAP' wins decisive lead from Okhla seat with Shaheen Bagh performance, targeted at Shah

शाहीन बाग प्रदर्शन वाली ओखला सीट से ‘आप’ के अमानतुल्लाह को निर्णायक बढ़त, शाह पर साधा निशाना

शाहीन बाग प्रदर्शन वाली ओखला सीट से 'आप' के अमानतुल्लाह को निर्णायक बढ़त, शाह पर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: February 11, 2020 8:06 am IST

नई दिल्ली। शाहीन बाग वाली ओखला सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान रिकॉर्ड वोटों से आगे चल रहे हैं। उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है। 

पढ़ें- ‘केजरीवाल को बधाई, जनता ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर भाजपा को जवाब …

रिकॉर्ड मतों से बढ़त बनाने के बाद अमानतुल्लाह ने बयान दिया है कि दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है।

पढ़ें- कॉमन सिविल कोड की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने जारी किया है व्हिप, सदन म

ये काम की जीत हुई है, और नफरत की हार। मैंने नहीं, जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है।

पढ़ें- दिल्ली में ‘आप’ ही खास, रुझानों में 22 से फिसलकर 12 सीटों पर आई भाजपा

बता दें ओखला सीट से आप पार्टी के अमानतुल्लाह खान का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी ब्राहम सिंह से है। पहले इस सीट से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी थी।

 

 
Flowers