रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां पिछले तीन दिनों के भीतर 17 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 हो गया है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आमानाका के आस-पास का एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More: ग्वालियर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 509 संदिग्धों के भेजे गए थे सैंपल
जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में साइंस कालेज हॉस्टल, डूमर तालाब, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, मस्जिद और डीडी आडिटोरियम के आस-पास के इलाके में आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 21323 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20300 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 965 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23 मरीजों का उपचार जारी है।