आलोक खरे पर था 11 भ्रष्ट अफसरों की जांच का जिम्मा, कई फॉर्म हाउस और आलीशान बंगलों के हैं मालिक.. देखिए | Alok Khare was responsible for the investigation of 11 corrupt officers, owners of many form houses and luxurious bungalows

आलोक खरे पर था 11 भ्रष्ट अफसरों की जांच का जिम्मा, कई फॉर्म हाउस और आलीशान बंगलों के हैं मालिक.. देखिए

आलोक खरे पर था 11 भ्रष्ट अफसरों की जांच का जिम्मा, कई फॉर्म हाउस और आलीशान बंगलों के हैं मालिक.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: October 15, 2019 5:35 am IST

भोपाल। आबकारी अधिकारी आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। काली कमाई के कुबेर आबकारी अफसर आलोक खरे बड़वानी के विधायकों को शराब के ठेकेदारों से रकम दिलवाने वाले अधिकारियों की जांच कर रहे थे। आलोक खरे खुद 11 भ्रष्ट अफसरों की जांच कर रहे थे। आलोक खरे पर करोड़ों रूपए के घोटाले की जांच का जिम्मा था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/VLrzzG6-r74″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा- गणेश विसर्जन के वक्त सो रहे थे SDRF के जवान, रा…

लोकायुक्त के डीएसपी के मुताबिक आलोक खरे के खिलाफ कार्रवाई प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है। छतरपुर में पॉश कॉलोनी सीनिट्स में करोड़ों रूपए का आलीशान बंगला मिला है। बंगले से 6 लाख रूपए कैश और सोने चांदी के कीमती आभूषण जब्त किए गए हैं। जब्त जेवरातों की कीमत भी करोड़ों में हैं।

पढ़ें- बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत, तैनाती के बावजूद गोताखोर अमला …

वहीं रायसेन में कार्रवाई के दौरान दो फॉर्म हाउस मिले हैं। यहां से 5 लाख रूपए कैश जब्त किए गए हैं। फॉर्म हाउस से दो ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं। ये सभी आलोक खरे की पत्नी मीनाक्षी के नाम पर मिले हैं।

पढ़ें- कुबेर के खजाने से कम नहीं आलोक खरे की संपत्ति, 56 एकड़ जमीन में दो …

बता दें आय से अधिक संपत्ति मामले में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आलोक खरे के सात ठिकानों पर लोकायुक्त की 19 टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है। अब तक की कार्रवाई में खरे के पास इफरात संपत्ति का खुलासा हुआ है। 56 एकड़ जमीन, कई आलीशान बंगले के साथ जमीनों के दस्तावेज मिले हैं।

पढ़ें- दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

मरीज के हाथ में लिख दिया इंजेक्श का नाम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/69wvtdnAzKE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers