इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बेहद विवादित भाषण का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज का ये कथित वायरल ऑडियो इंदौर की रेसिडेंसी कोठी में सांवेर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच का है।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में मिले 10 हजार 126 पॉजिटिव
कथित वायरल ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहें हैं कि “केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या ?
और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,985 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 279 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 2
फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, और केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं।
यहां स्पष्ट कर दें – आईबीसी 24 कथित वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
सुनें ऑडियो क्लिप-