इंदौर: इंदौर पुलिस की सूबेबादर और दो सिपाहियों पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से वसूली का अरोप लगा है। पकड़े जाने के बाद महिला सूबेदार ने बचने के लिए खुद को कांग्रेस नेता आरिफ अकील की भतीजी बताया, लेकिन आरिफ अकील ने सूबेदार को पहचानने से इनकार कर दिया। बता दें कि आरिफ अकील भोपाल से विधायक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता देवेंद यादव ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस की महिला सूबेदार उज़्मा खान और दो सिपाहियों पर वाहन चालकों से वसूली का अरोप लगाया है। बताया गया कि तीनों लोग वाहन चेकिंग के दौरान चालकों को डरा धमकाकर पैसे वसूली करते हैं। ज्ञात हो कि विवाद चालान बनाने के नाम पर हुआ था।
वहीं, मामले का खुलासा होने के बाद उज्मा खान ने खुद को भोपाल विधायक आरिफ अकील की भतीजी बताया, लेकिन विधायक अकील ने पहचानने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
Read More: भारी बारिश के बाद सरकार ने किया स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी