रायपुर में कल खुली रहेंगी दुकानें, 21 सितंबर से लॉकडाउन लगाए जाने के चलते प्रशासन ने लिया फैसला | All Sops will Open Tomorrow in Raipur

रायपुर में कल खुली रहेंगी दुकानें, 21 सितंबर से लॉकडाउन लगाए जाने के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

रायपुर में कल खुली रहेंगी दुकानें, 21 सितंबर से लॉकडाउन लगाए जाने के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: September 19, 2020 12:12 pm IST

रायपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण और मौत के आंकड़ों को देखते हुए 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन ने रविवार को दुकानों को खोलने की छूट दी है। बता दें कि इससे पहले हर रविवार को शहर में दुकानें बंद रहती थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बात छूट दी गई है।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, इस मामले में खोला मोर्चा

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार लॉकडाउन और सख्त होगा। हालांकि इसमें मेडिकल इमरजेंसी को ही छूट दी जाएगी।

Read More: पेट्रोल-डीजल पर इस राज्य सरकार ने बढ़ाया उपकर, सरकार को होगी 500 करोड़ की अतिरिक्त आय

जारी निर्देश के अनुसार बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों की गाड़ी जब्त की जाएगी। पूरे शहर में बेरिकेटिंग की जाएगी। पेट्रोल पंप पर शासकीय एवं इमरजेंसी वाहनों को ही पेट्रोल दी जाएगी। बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Read More: 30 साल मेहनत कर किसान ने बना डाली 3 किलोमीटर लंबी नहर, तोहफे में आनंद महिंद्रा देंगे ट्रैक्टर

वहीं, अंतरजिला आने जाने पर ई-पास लगेगा। बाहर से आने वाले लोगों के लिए पुलिस/आरटीओ/प्रशासन मदद करेगा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पार्टी में हुयी गोलीबारी में दो की मौत 14 घायल, हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर

 
Flowers