भोपाल: प्रदेश के सभी जिलों के रजिस्ट्रारों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। रजिस्ट्रारों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से आज प्रदेश में एक भी रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी। बता दें मध्यप्रदेश के 51 जिलों में कुल 234 रजिस्ट्री ऑफिस है। मंगलवार को ही इस संबंध में रजिस्ट्रारों ने अपने जिले के कलेक्टरों को सूचना दे दी थी।
Read More: कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, योजना आयोग का नाम बदलने सहित इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की पुलिस प्रशासन द्वारा बिना जांच के ही रजिस्ट्रारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर नाराजगी व्याप्त है। इसी के चलते प्रदेशभर के रजिट्रारों ने सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।
बताया गया कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रोजाना 3000 से अधिक रजिस्ट्री होती है। इससे सरकार को रोजना 100 करोड़ की आय होती थी। लेकिन रजिस्ट्रारों के अवकाश पर जाने से सरकारी खजाने में आज 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा।
Read More: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया 1671 क्विंटल धान, कीमत 42 लाख रुपए