छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, आज 215 कोरोना संक्रमित आए सामने, राजधानी में 106 मरीजों की​पुष्टि, 3 लोगों की हुई मौत | All records broken in Chhattisgarh, 215 corona infected today, 106 patients confirmed in capital, 3 dead

छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, आज 215 कोरोना संक्रमित आए सामने, राजधानी में 106 मरीजों की​पुष्टि, 3 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, आज 215 कोरोना संक्रमित आए सामने, राजधानी में 106 मरीजों की​पुष्टि, 3 लोगों की हुई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 17, 2020 3:52 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है, आज प्रदेश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 215 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अकेले रायपुर से 106 मरीज सामने आए है। इस संक्रमितों में सभी वर्गों के लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कल होगा परिवहन संघ का चुनाव, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, दो पै…

इसके बाद प्रदेश में कुल 4976 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1440 हो गई है। प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक 3512 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से आज 61 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनके अलावा 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी आज हुई है।

ये भी पढ़ें: दो IAS अधिकारियों को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार, राज्य भंडार गृह निगम…

जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—
रायपुर- 106
दुर्ग- 23
राजनांदगांव- 18
बिलासपुर- 17
सरगुजा- 17
बालोद- 8
जांजगीर- 7
गरियाबंद- 5
जशपुर- 4
रायगढ़- 3
मुंगेली- 3
दंतेवाड़ा- 2
बलौदाबाजार- 1
धमतरी 1