45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना होगा पहचान पत्र | All people above 45 years of age will be vaccinated from today

45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना होगा पहचान पत्र

45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना होगा पहचान पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 2:12 am IST

रायपुर। आज से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ जाएगा। अब 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए अब उनको किसी तरह का मेडिकल प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है।

Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए 

टीकाकरण केंद्रों पर केवल फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा। फिर टीकाकरण हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के करीब 58 लाख 66 हजार 600 लोग इस दायरे में आएंगे। जिलों में जनसंख्या का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा 45 साल या उससे ज्यादा का है। अकेले रायपुर में ये संख्या 5 लाख 51 हजार 364 है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

Read More News:  करदाता पर 5 से 17 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की मार, नगर निगम भोपाल के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत  

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1900 से 2000 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक प्रतिदिन 2 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन से हुई थी।

Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार 

अगले महीने इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी शामिल कर लिया गया। एक मार्च से 60 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा के बीमार व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ था।

Read More News:  एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी