राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में तैनात किए जाएंगे 'मरीज मित्र', तीसरी लहर से निपटने की तैयारी | All patients will be posted in state government hospitals, prepared to deal with the third wave

राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में तैनात किए जाएंगे ‘मरीज मित्र’, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में तैनात किए जाएंगे 'मरीज मित्र', तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 25, 2021/7:50 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। योजना के तहत एनजीओ के सदस्य और समाजसेवियों को कोरोना मरीज मित्र योजना में शामिल किया जाएगा। 18 से 45 साल के वालंटियर मरीज मित्र बनेंगे। सरकार सीएसआर फंड से एनजीओ को पैसा देगी।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम ने जीरम घाटी हमले में दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि, बोले- हमें अब तक नहीं मिला न्याय

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना मरीज मित्र योजना की शुरुआत ग्वालियर के जेएएच से की जा रही है । योजना के तहत एनजीओ के सदस्य और समाजसेवियों को कोरोना मरीज मित्र योजना में शामिल किया जायेगा।

पढ़ें- रिटायर्ड एसआई की बेरहमी से हत्या, घर पर हाथ-पैर बंध…

कोरोना प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री तोमर ने कोरोना मरीज मित्र योजना में सहयोग करने के लिए ऐसे समाजसेवी, एनजीओ और युवाओं को आमन्त्रित किया है जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए है और कोरोना मरीज की सहायता करना चाहते हैं।

पड़ें- महाराजपुरा में 140 एकड़ में शिफ्ट होगी DRDE लैब, रक्…

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना मरीज मित्र योजना में सहयोग करने लोग पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों को समय पर दवाई देंगे, उनके लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए सकारात्मक बाते कर मरीज का हौंसला बढ़ाएंगे