रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकानें, लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश | All Grocery And Vegetable shop will open while lock down in Raipur

रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकानें, लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश

रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकानें, लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 11, 2020/4:15 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। वहीं, यह भी कहा गया है कि इस दौरान सब्जी और किराना की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि प्रदेश में अब तक 18 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10 लोगों को रिकवर कर लिया गया है। वहीं, 8 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: फल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ियों का परिचालन शुरू, किसान भेज सकेेंगे अपना उत्पाद, हेल्प लाइन नंबर 183 पर करें संपर्क

वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को अब घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों में निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

Read More: ED की बड़ी कार्रवाई, बिजनेसमैन की बेटी की 32.38 करोड़ की संपत्ति जब्त

जारी आदेश के तहत चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क-फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। यह एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) के तहत अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क-फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर जाना इसका उल्लंघन माना जाएगा और तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Read Mpotr: महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान, बिगड़ते हालात को देखकर सीएम ठाकरे ने लिया फैसला

आदेश में कहा गया है कि बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क-फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क और फेस कवर उपलब्ध ना होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, टुपट्टा आदि का भी उपयोग फेस कवर के रूप में किया जा सकता है। बशर्ते मास्क-फेस कवर पूर्ण रूप से मुंह एवं नाक को ढकने में सक्षम हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए नहीं किया जाए।

Read More: कोरिया में दुकान खुलने का बदला समय, कटघोरा से सामान मंगाने वाली दुकानों को किया गया सैनेटाइज