दुर्ग जिले में 9 से 14 अप्रैल तक सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे, कलेक्टर का आदेश | All government and private banks will remain closed from 9 to 14 April in Durg district, order of collector

दुर्ग जिले में 9 से 14 अप्रैल तक सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे, कलेक्टर का आदेश

दुर्ग जिले में 9 से 14 अप्रैल तक सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे, कलेक्टर का आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: April 8, 2021 6:59 am IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़़। जिले के सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे। 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पढ़ें- इतिहास में आज: देश मेें आजादी की चिंगारी सुलगाने वा…

इस दौरान सिर्फ एटीएम की सुविधा चालू रहेगी। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ये फैसला लिया है।

पढ़ें- सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लगेगी कोरोना वैक्…

आपको बता दें दुर्ग जिले में पहले ही 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच अब बैंक को भी 9 से 14 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  

पढ़ें- कोरोना के कारण अंतरराज्यीय बसों का परिवहन हुआ बंद, …

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शनिवार-रविवार को ल…

बुधवार को 10310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579  संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 हो गई है।