कुएं की मिट्टी में दबे चारों मजदूरों की मौत, कल से चल रहा था रेस्क्यू आपरेशन | All four workers buried in the soil of the well Rescue operation was going on since yesterday

कुएं की मिट्टी में दबे चारों मजदूरों की मौत, कल से चल रहा था रेस्क्यू आपरेशन

कुएं की मिट्टी में दबे चारों मजदूरों की मौत, कल से चल रहा था रेस्क्यू आपरेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: June 10, 2020 5:33 am IST

शाजापुर। जिले में मंगलवार शाम को कुएं की दीवार धसकने से 4 मजदूर उसमें दब गए थे। इन सभी चारों मजदूरों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- एशिया का सबसे महंगा तलाक, पति से तलाक के साथ ही 24 हजार करोड़ की मा…

देर रात से ही मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मजदूरों को निकालने जेसीबी के जरिए रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। बुधवार सुबह जब रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम दौर में था तो सभी को निराशा हाथ लगी, जब तक मिट्टी हटाई जाती चारों मजदूरों की उसमें दबकर मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू, भड़के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने …

मिट्टी को हटाने 6 जेसीबी, 2 पोकलेन मशीनें लगाई गईं थी । रात से ही खुदाई की जा रही थी। तकरीबन 16 घंटे बाद जब मजदूरों तक मदद पहुंची तब तक नकी सांसे थम चुकी थीं। सभी शवों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

 
Flowers