पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीए के घटक दलों ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है, साथ ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग का भी फैसला कर लिया गया है। आरजेडी के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकाससेल इन्सान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी।
All components of UPA have decided to come together as coalition for the Bihar Assembly elections. Congress, RJD, CPI, CPM & Vikassheel Insaan Party will be part of this alliance under leadership of RJD. We want Bihar to prosper under Tejashwi Yadav: Avinash Pandey, Congress pic.twitter.com/myZZ1iM7dO
— ANI (@ANI) October 3, 2020
बताया जा रहा है कि चुनाव में गठबंधन के लिए आज सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद यह तय किया गया है कि विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन का नेतृत्व आरजेडी करेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम-4, सीपीआई-6, सीपीआई (माले)- 19 , कांग्रेस-70 और RJD-144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी : महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव, RJD #BiharElections pic.twitter.com/LeLhoLGXE7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020