नई दिल्ली: सऊदी अरब के फैसले के बाद भारत सरकार के हज कमेटी ने भी हज जाने के लिए किए गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे।
बता दें कि सऊदी अरब ने सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी के माध्यम से शनिवार को यह घोषणा की। उसने हज एवं उमरा मंत्रालय के फैसले का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था। हज जुलाई के मध्य में शुरू होता है।
Read More: अब घरों के अंदर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं.. यहां के लिए आदेश जारी
All applications for Haj 2021 cancelled: Haj Committee of India pic.twitter.com/z1Pnnrz4Ha
— ANI (@ANI) June 15, 2021