चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को क्षेत्र की गतिविधियों में लगे रहने का निर्देश जारी किया गया है।
Read More: छत्तीसगढ़ का ये गांव बना कंटेनमेंट जोन, दुकानों को बंद करने का आदेश
बता दें कि प्रदेश में संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात को देखते हुए पंजाब सरकार स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, साथ हर बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 22 मार्च को शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं 9 अप्रैल से शुरु होने 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से करवाने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञात हो कि पंजाब सरकार ने आठ जिलों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का काम किया गया है। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख़्ती से पेश आने के दिए निर्देश दिए गये हैं। चंडीगढ़ में 8वीं तक स्कूल बंद हैं जबकि इससे ऊपर के स्कूल और कॉलेज खुले नजर आएंगे हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तीनों जगहों पर परिवहन सेवाएं, बाजार और खाद्य आपूर्ति सब सामान्य है।
All Anganwadi centers in Chandigarh shall remain closed with immediate effect till 31st March in view of surge in #COVID19 cases. All Anganwadi workers and helpers shall attend the centres to carry out the field activities as usual till further orders: Chandigarh Administration
— ANI (@ANI) March 24, 2021
Follow us on your favorite platform: