आप की नहीं रही अलका लांबा, ट्वीट कर लिखा अब 'आप' हो गई है 'खास आदमी पार्टी' | alkha Lamba joined congress, Alka Lamba is no more of AAP PARTy member

आप की नहीं रही अलका लांबा, ट्वीट कर लिखा अब ‘आप’ हो गई है ‘खास आदमी पार्टी’

आप की नहीं रही अलका लांबा, ट्वीट कर लिखा अब 'आप' हो गई है 'खास आदमी पार्टी'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: September 6, 2019 5:27 am IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अलका ने ट्वीट कर लिखा है कि अब ‘आप’ पार्टी ‘खास आदमी पार्टी’ हो गई है।  साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दूसरा ट्वीट कर अपना दर्द भी बयां किया है।

पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे में दो-दो युवकों के साथ आपत्तिजनक .. 

 
Flowers