रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज में अलग से यूनिट बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 मिशन की तैयारी शुरु, जल्द किया जाएगा तारीख का ऐलान
राजधानी रायपुर के माना सिविल अस्पताल और रायपुर एम्स में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया ।
ये भी पढ़ें- आज ‘अटल’ हो जाएगी निर्भया के दोषियों की फांसी, अब सभी कानूनी विकल्प…
राजधानी रायपुर में चौंकाने वाले आंकड़ों में अब तक 24 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं, हालांकि 23 निगेटिव रिपोर्ट आईं हैं। 1 संदिग्ध की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
इसके पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला अस्पताल अधीक्षकों को अलर्ट का सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें वायरस से संबंधित तमाम जानकारियां हैं। वहीं स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, माना में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नियुक्त की गई है जो संदिग्धों पर नजर रख रही है।
ये भी पढ़ें- सरकार ने 975 इंजीनियर समेत 1300 कर्मचारियों को किया सेवा से बर्खास्…
इस हेल्पलाइन पर मिलेगी मदद
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर- 0771-223509, 9713373165 के साथ 104 टॉल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।