बिना आधारकार्ड के अब नहीं मिलेगी शराब ! बोतल के बारकोड से किया जाएगा लिंक..जानिए क्या है पूरा मामला | Alcohol will not be available without Aadhaar card, will be linked with barcode of bottle

बिना आधारकार्ड के अब नहीं मिलेगी शराब ! बोतल के बारकोड से किया जाएगा लिंक..जानिए क्या है पूरा मामला

बिना आधारकार्ड के अब नहीं मिलेगी शराब ! बोतल के बारकोड से किया जाएगा लिंक..जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: September 2, 2019 10:28 am IST

नई दिल्ली। आबकारी विभाग ने शराब की खाली बोतलों से वातावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उपाय निकाला है। इस समस्या से निजात पाने के लिए शराब खरीददारों के आधार कार्ड को शराब बोतल के बारकोड से जोड़ा जाएगा, जिसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीकर बोतल का गलत इस्तेमाल या कही छोड़ देता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

read more : भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मंड़ावी ने दाखिल किया नामांकन, कहा- जहां हुई पति की शहादत, वहीं से करूंगी चुनावी शंखनाद

बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बोतलों के बिखराव से छुटकारा पाने के लिए एक प्रस्ताव रखते हुए मंगलुरू स्थित राष्ट्रीय परिषद समरक्षण ओकोटा ने आबकारी विभाग के समक्ष एक योजना पेश की। सुझावों को स्वीकार करते हुए विभाग ने ओकोटा को आश्वासन दिया था कि वह विभागीय स्तर पर चर्चा करने के बाद सुझावों को अपनाए।

read more : पीएम मोदी को एक और पुरस्कार, इस काम के लिए अमेरिका …

आबकारी विभाग के सचिव के साथ आबकारी आयुक्त को निर्देश दिए और कहा कि शराब की बोतल से आधार नंबर जोड़ने के लिए विस्तृत राय प्रस्तुत करें। विभाग ने इस नियम को लागू करने के लिए एक योजना तैयार की। जिसके बाद तय किया गया कि शराब बेचने वाली दुकान के आसपास छोड़ी गई खाली बोतलें या टूटी हुई बोतलों पर छपे बार कोड़ से खरीदने वाले व्यक्ति का आधार नंबर पता किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 
Flowers