लोगों के बीच दो गज की दूरी कम होते ही बजेगा अलार्म, बीटेक के छात्र को डिवाइस बनाने का 'श्रेय' | Alarm will ring as soon as the distance of two yards between people

लोगों के बीच दो गज की दूरी कम होते ही बजेगा अलार्म, बीटेक के छात्र को डिवाइस बनाने का ‘श्रेय’

लोगों के बीच दो गज की दूरी कम होते ही बजेगा अलार्म, बीटेक के छात्र को डिवाइस बनाने का 'श्रेय'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: May 29, 2020 5:55 am IST

अलीगढ़, यूपी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

पढ़ें- बड़ी लापरवाही, कोरोना से महिला की मौत के बाद बिना PPE किट पहने परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

इस बीच बीटेक के छात्र श्रेय अग्रवाल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो लोगों के बीच 2 गज से कम दूरी होने पर रेड सिग्नल के साथ अलार्म से लोगों को अलर्ट करता है और लोग जैसे ही आपस में 2 गज की दूरी बना लेते हैं सिग्नल बंद हो जाता है।

पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले मे…

श्रेय ने बताया कि ‘बीटेक का छात्र होने के नाते मैंने और मेरे दोस्त पीयूष काचवाल ने मिलकर एक डिवाइस तैयार किया है। अगर कोई भी व्यक्ति इसकी रेंज के अंदर आएगा तो ये साइरन देना शुरू कर देगा।

पढ़ें- अब रेड जोन एरिया में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, कलेक्टर्स को आदेश …

आपको बता दें सरकार लगातार लोगों को कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जारी गाइडलाइन और नियमों को सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश जारी कर रही है। देश भर में कोरोना के मामले डेढ़ लाख को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में 7466 नए मामले सामने आए हैं। 

 

 

 
Flowers