धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार 'अक्ति', 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न | 'Akti', the traditional festival of Chhattisgarh celebrated with great pomp, more than 300 weddings took place

धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार ‘अक्ति’, 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न

धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार 'अक्ति', 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 14, 2021/6:36 pm IST

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार अक्ती है यानि अक्षय तृतीया। आज के दिन बच्चे जहां मिट्टी से बने गुड्डे-गुड़िया का ब्याह रचाते हैं, तो वहीं किसान खरीफ फसल की शुरुआत के लिए धरती मां की पूजा अर्चना करते हैं और फिर जमीन के कुछ हिस्से की खुदाई कर उसमें बीज छिड़ककर खरीफ फसल की तैयारी की औपचारिक शुरुआत करते हैं।

Read More: नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित, शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश

इसी प्रकार गांव में प्रथम देव माने जाने वाले साहड़ा देव की भी पूजा कर उसके आसपास की भूमि को खोदकर बीज का छिड़काव कर खेती की शुरुआत करने की अनुमति ली जाती है। छत्तीसगढ़ के अभनपुर अंचल के किसानों ने भी आज धरती माँ और साहड़ा देव के समक्ष बरसों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। 

Read More:  सोशल मीडिया पर वायरल हुई परेश रावल के निधन की खबर, अभिनेता ने ट्वीट कर कहा- माफी चाहूंगा क्योंकि मैं तो 7 बजे…

महासमुंद में लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया का पर्व फीका नजर आया। लॉकडाउन का असर इस पर्व में होने वाले शादी ब्याह के साथ-साथ पौराणिक मान्यता गुड्डा-गुड़ियों की शादी पर भी दिखा। वहीं सरायपाली में लॉक डाउन के चलते अक्षय तृतीया का पर्व फीका नजर आया। लॉकडाउन का असर इस पर्व में होने वाले शादी ब्याह के साथ-साथ पौराणिक मान्यता गुड्डा-गुड़ियों की शादी पर भी दिखा। 

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 10 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज, 172 की मौत

इधर सरगुजा जिले में आज यानी अक्षय तृतीया के दिन 300 से ज्यादा शादियां होने के कारण पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट पर रहा। गांव से लेकर शहरों तक जहां मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, तो वहीं कई स्थानों पर नियम विरुद्ध आयोजन किए जाने को लेकर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर संजीव झा, एसपी टीआर कोशीमा समेत सीईओ, एडिशनल एसपी SDM सभी सक्रिय नजर आए और उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को शादी आयोजन में कोविड-19 के पालन के निर्देश दिए।  

Read More: 31 मई तक रहेगा लॉकडाउन, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की गाइडलाइन