नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की मौत हो गई है। बीती रात 42 वर्षीय म्यूजिक डायरेक्टर ने अंतिम सांस ली, उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है, जहां कुछ देर पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने वाजिद को लेकर ट्वीट किया वहीं अब अक्षय कुमार ने वाजिद को याद करते हुए ट्वीट करके दुख जताया है।
ये भी पढ़ें: म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित, बीते दिनों…
अभिनेता अक्षय कुमार ने वाजिद खान के निधन पर दुख जाहिर किया है, अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने उनके परिवार के लिए दुआएं भी की हैं। अक्षय कुमार ने वाजिद के साथ राउडी राठौर में काम किया है। जिसका गाना ‘चिंता ता चिता चिता’ काफी हिट हुआ था।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का बोल्ड अवतार, इंटरनेट में आग की तरह फैल रह…
वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया और लिखा, “वाजिद खान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। प्रतिभाशाली और हमेशा मुस्कुराते थे, बहुत जल्दी चले गए। इस मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।”
ये भी पढ़ें: सारा अली खान के वीडियो ने मचाया तहलका, स्विमिंग सूट में दिखाया हॉट …
Shocked and saddened to hear about the untimely demise of #WajidKhan, talented and ever-smiling…gone too soon. May God give strength to his family in this difficult time
Follow us on your favorite platform: