इंदौर: मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में सोमवार को किसानों के मुद्दे को लेकर जोरदार गहमा गहमी मचा हुआ है। सत्ता के गलियारे से सियासतदार सड़कों पर आ उतरे हैं। इसी बीच भाजपा के बल्लेबाज विधायक यानी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सरकार और अधिकारियों को खुले मंच से चेतावनी दी है।
आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बिजली का बिल या तो माफ करें या हाफ करें, नहीं तो आपको पता है कि हम खाली हाथ नहीं घूमते।
ज्ञात हो कि इंदौर में निगम कर्मचारियों की बल्ले से पिटाई करने के मामले को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय चर्चा में आए थे। दरअसल जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे निगम कर्मचारियों की आकाश विजयवर्गीय ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। मामले को लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, जिसके बाद भोपाल की विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tENgH7e3tWw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>