पेंड्रा: पूर्व सीएम अजीत जोगी की जाति का मामला लगातार गरमाते नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर समाज से निष्कासित किेए जाने के बाद मामले में सरगर्मी और बढ़ गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि जोगी ने समाज से निष्कासित करने वाले धनसिंह कंवर अवमानना नोटिस जारी किया है। जोगी ने धनसिंह को एक करोड़ रूपए का दावा सिविल न्यायालय में और आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करने का नोटिस दिया है।
गौरतलब है कि ज्ञात हो कि बीते दिनों जाति मामले को लेकर ग्राम बेलपत के मंदिर में कंवर आदिवासी समाज की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में समाज के पंचों ने जोगी को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया था। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं धनसिंह सिंह कंवर ने यह फैसला लिया है।
Read More: पद्मश्री दामोदर गणेश बापट को भारतीय कुष्ठ निवारक संघ ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आदिवासी समाज के लोगों ने जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मरवाही के प्रदर्शनकारियों एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी भी की। आदिवासी समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि फर्जी आदिवासी को गिरफ्तार करो, 420 को गिरफ्तार करो।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zVkoP1RucmA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>