रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का आज दोपहर निधन हो गया। जोगी लंबे समय से राजधानी के एक अस्तपाल में भर्ती थे और आज दोपहर उनका निधन हो गया। जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। यूं तो अजीत जोगी के कई किस्से मसहूर है, लेकिन हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे है।, जब उन्हें आधी रात को एक फोन आया और वे कलेक्टर अजीत जोगी से एक कांग्रेस नेता अजीत जोगी बन गए। जी हां ये बात शायद कम ही लोगोें को पता हो, लेकिन अजीत जोगी ने एक मेकेनिकल इंजीनियर से लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम तक का सफर तय किया था।
बात साल 1985 की है, जब इंदौर कलेक्टर अजीत जोगी अपने बंगले में सो रहे थे। इस दौरान उनके बंगले का फोन बजा। फोन तो उनके एक कर्मचारी ने उठाया और कहा कि कलेक्टर साहब तो सो रहे हैं। सामने से एक आवाज आई और उन्होंने आदेश भरे स्वर में कहा कि कलेक्टर साहब को उठाइए और बात करवाई। इसके बाद अजीत जोगी उठे और फोन लाइन पर आए।
अजीत जोगी ने जैसे ही फोन पर हैलो कहा, सामने से एक आवाज आई तुम्हारे पास ढाई घंटे हैं, राजनीति में आना है या कलेक्टर ही रहना है? दिग्विजय सिंह आपको लेने आएंगे, उनको अपना फैसला बता देना। दरअसल फोन करने वाला वह शख्स कोई और नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पीए वी जॉर्ज का। इसके ढाई घंटे बाद दिग्विजय सिंह अजीत जोगी के बंगले पर पहुंचे, तब तक अजीत जोगी एक कलेक्टर से कांग्रेस नेता अजीत जोगी बन चुके थे। कुछ ही दिन बाद उनको कांग्रेस की ऑल इंडिया कमिटी फॉर वेलफेयर ऑफ़ शेड्यूल्ड कास्ट एंड ट्राइब्स के मेंबर बना दिया गया। कुछ ही महीनों में राज्यसभा भेज दिए गए।
Read More: शहर में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत