'मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगे तोड़ दी', सैफ अली से नाराजगी के सवाल पर अजय देवगन का जवाब | Ajay Devgan gave a statement on his displeasure with Saif Ali Khan

‘मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगे तोड़ दी’, सैफ अली से नाराजगी के सवाल पर अजय देवगन का जवाब

'मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगे तोड़ दी', सैफ अली से नाराजगी के सवाल पर अजय देवगन का जवाब

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:24 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:24 am IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैफ अली खान के बीच हुए झगड़े को लेकर सवाल पर ऐसा जवाब दिया जो किसी ने नहीं सोचा होगा।

पढ़ें- उम्र 70 के पार, देसी अंदाज में दादी की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर दंग रह जाएंग…

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Fresh off the success of Ajay Devgn’s Tanhaji: The Unsung Hero, actor Saif Ali Khan was trolled on when he reportedly claimed that he doesn’t think there was an idea of India until the British came along. Here is how #AjayDevgan reacted when asked for his reaction that he was upset with #saifalikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

महिला पत्रकार ने पूछा, सर खबरें थी किं सैफ के स्टेटमेंट से आप नाराज़ थे इसके बाद आप उनके घर में गए थे। इस पर अजय देवगन ने बिना टाइम वेस्ट किए जवाब दिया, ‘मैं उससे बहुत ज्यादा नाराज़ था, मैं उसके घर गया मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगे तोड़ दीं वो चल भी नहीं पा रहा’। अजय का जवाब सुनकर सब हंसने लगे। इसके बाद एक्टर ने इन सारी खबरों को नकारते हुए कहा कि ये सारी खबरें झूठी हैं ऐसा कुछ भी नहीं है।

पढ़ें- ज़रा हटके : फ्लाइट के अंदर कबूतरों ने भरी उड़ान, डर के बीच यात्रियो…

सैफ और अजय हाल ही में ‘तानाजी द अनसंग वॉरयिर’ में साथ नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद सैफ का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘फिल्म के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है’। इसके बाद खबरें आईं कि सैफ के इस बयान से अजय देवगन नाराज़ हो गए हैं। अब ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस नाराज़गी को लेकर रिपोर्टर ने सवाल कर लिया।