मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैफ अली खान के बीच हुए झगड़े को लेकर सवाल पर ऐसा जवाब दिया जो किसी ने नहीं सोचा होगा।
पढ़ें- उम्र 70 के पार, देसी अंदाज में दादी की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर दंग रह जाएंग…
महिला पत्रकार ने पूछा, सर खबरें थी किं सैफ के स्टेटमेंट से आप नाराज़ थे इसके बाद आप उनके घर में गए थे। इस पर अजय देवगन ने बिना टाइम वेस्ट किए जवाब दिया, ‘मैं उससे बहुत ज्यादा नाराज़ था, मैं उसके घर गया मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगे तोड़ दीं वो चल भी नहीं पा रहा’। अजय का जवाब सुनकर सब हंसने लगे। इसके बाद एक्टर ने इन सारी खबरों को नकारते हुए कहा कि ये सारी खबरें झूठी हैं ऐसा कुछ भी नहीं है।
पढ़ें- ज़रा हटके : फ्लाइट के अंदर कबूतरों ने भरी उड़ान, डर के बीच यात्रियो…
सैफ और अजय हाल ही में ‘तानाजी द अनसंग वॉरयिर’ में साथ नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद सैफ का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘फिल्म के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है’। इसके बाद खबरें आईं कि सैफ के इस बयान से अजय देवगन नाराज़ हो गए हैं। अब ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस नाराज़गी को लेकर रिपोर्टर ने सवाल कर लिया।
Singham Again on Prime Video: बड़े पर्दें के बाद अब…
18 hours ago