ऐश्वर्या राय बच्चन को सांस लेने में तकलीफ, आराध्या को भी अस्पताल में किया गया शिफ्ट | Aishwarya Rai Bachchan has trouble breathing Aradhya was also shifted to the hospital

ऐश्वर्या राय बच्चन को सांस लेने में तकलीफ, आराध्या को भी अस्पताल में किया गया शिफ्ट

ऐश्वर्या राय बच्चन को सांस लेने में तकलीफ, आराध्या को भी अस्पताल में किया गया शिफ्ट

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:23 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:23 am IST

मुंबई । अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक हफ्ते बाद बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार शाम मुंबई के नानावती अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया। ऐश्वर्या और आराध्या को हल्के बुखार के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज मिले 242 कोरोना मरीज, रायपुर में 127 मरीज, नियमों का

इससे पहले दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था। ऐश्वर्या को सांस लेने में भी तकलीफ बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- अब बीजेपी विधायक को हुआ कोरोना, खरगोन में 25 नए मरीज, जबलपुर में 6 कोरोना मरीजों की

आपको बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या के लक्षण भी एसिम्प्टोमैटिक थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। पूरे बच्चन परिवार में सिर्फ जया ही दो बार टेस्ट में निगेटिव पाई गईं। जया के अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता, उनकी नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। साथ ही उनके 26 स्टाफ मेंबर्स की टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।