दो मंजिला बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 100 यात्री थे सवार | Aircraft crashed into a two-story building, 100 passengers were aboard

दो मंजिला बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 100 यात्री थे सवार

दो मंजिला बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 100 यात्री थे सवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: December 27, 2019 4:15 am IST

कजाकिस्तान। कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। अल्माटी में विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया। विमान में कुल 100 लोग सवार थे। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें- राज्य सरकार ने एम्स रायपुर को दिया 50.60 एकड़ जमीन, विश्व स्तरीय रिसर्च सेंटर के लिए यूनिट दो का …

घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था, जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारता से टकरा गया और क्रैश हो गया। इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए। हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.22 बजे पर हुआ।

पढ़ें- बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में 4 डिग्…

घटनास्‍थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है। विमान बेक एयर एयरलाइंस का था। क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज गया दिया गया है। इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। अफसरों की माने तो इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 लोग घायल हैं। इसमें 6 बच्चे भी शामिल है।

पढ़ें- तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव का आज सुबह 

दलदल में फंसे हाथी का रेस्क्यू