बस्तर में एयर स्ट्राइक ? नक्सलियों ने किया बमबारी का दावा, पुलिस ने बताया पैंतरा | Air Strike in Bastar? Naxalites claim bombing, police told maneuver

बस्तर में एयर स्ट्राइक ? नक्सलियों ने किया बमबारी का दावा, पुलिस ने बताया पैंतरा

बस्तर में एयर स्ट्राइक ? नक्सलियों ने किया बमबारी का दावा, पुलिस ने बताया पैंतरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 6:10 pm IST

रायपुर। नक्सलियों ने एक प्रेसनोट जारी कर ये दावा किया है कि पहली बार उन पर एयर स्ट्राइक हुई है…नक्सिलियों का दावा है कि उन्हें केंद्र के इशारे पर टार्गेट करते हुए…उनपर बम गिराए गए…पुलिस ने नक्सली दावे को खारिज करते हुए कहा कि ये नक्सलियों की बौखलाहट है…ये उनका पैंतरा है…वहीं जानकार कहते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तेवर से इस बात के संकेत तो मिल रहे थे कि…अब बड़ा एक्शन होगा…खबर ये भी मिली की मोस्ट वॉंटेड नक्सलियों की हिट लिस्ट बन चुकी है…जिसमें छत्तीसगढ़ के टॉप नक्सल कमांडर्स भी शामिल हैं…तो नक्सलियों का ये दावा उनकी बौखलाहट है…उनका पैंतरा है या फिर ये बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए, निर्णायक युद्ध की शुरूआत है?

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 193 कोरोना मरीजों की मौत! 14519 नए मरीज मिले, 16188 मरीज डिस्चार्ज

बस्तर में नक्सलियों नेदावा किया है कि सरकार ने पहली बार नक्सल ऑपरेशन में ड्रोन का इस्तेमाल कर…19 अप्रैल को पामेड थाने के नजदीक नक्सलियों के जन मिलिशिया टुकड़ी को निशाना बनाते हुए ड्रोन के जरिए 12 बम गिराए हैं…जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है…एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि 19 तारीख की सुबह 3:00 बजे योजनाबद्ध तरीके से…दो जगहों…पामेड़ के नजदीक बोतालंका और पाला गुडेम में ये बम गिराए गए…ये दोनों जगहें उसी इलाके के नजदीक है जहां पर बीते दिनों 22 जवानों की शहादत हुई थी… नक्सलियों ने प्रेसनोट में कहा कि सरकार हवाई हमले कर नक्सलियों को नुकसान पहुंचाना चाहती है…जो कि उनके नक्सल आंदोलन के खिलाफ काला दिवस है…स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि अमित शाह और केंद्र सरकार के इशारे पर इन हमलों की योजना बनाई गई…इधर, नक्सिलयों के इस प्रेस नोट में लगे आरोपों को पुलिस ने बौखलाए नक्सलियों की एक पुराना पैंतरा बताया है…।

ये भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के मामले में बस्तर IG ने किया नक्सलियों के आरोपों का ख…

दरअसल, बीते दिनों 3 अप्रैल 2021 को तर्रेम में सुरक्षा बलों के एक प्लान्ड ऑपरेशन में नक्सलियों से मुकाबले में….22 जवानों की शहादत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने एक्शन को तेज करने का संकेत दिया था…बस्तर दौर से दिल्ली लौटते ही खबर मिली थी की NIA ने टॉप नक्सलियों की की एक लिस्ट बनाई है जो कि मोस्ट वांटेड हैं …सुरक्षा एजेंसियों को नक्सल मोर्चे के इन टॉप लीडर्स को खत्म करने का टास्क दिया गया…इमसें झारखंड और छत्तीसगढ़ के साक्रिय नक्सल लीडर पहला टारगेट हैं…इधऱ, इस मामले पर एक बार फिर दलों ने मिलकर नक्सल सफाए की रणनीति पर काम करने की जरूरत बताई है…।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक ! सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से की बमबारी,…

नक्सल मोर्चे पर 22 जवानों की शहादत के बाद…सबकी चाहत थी कि अबकी कुछ बड़ा एक्शन हो…संकेत भी मिला तो क्या इसकी शुरूआत चुकी है…हालांकि, ये भी सही है कि इसके पूर्व करीब 2 साल पहले भी नक्सली…सुकमा जिले के खेताराम की पहाड़ियों पर हवाई फायरिंग का आरोप लगा चुके हैं जो कि बाद में सिद्ध नहीं हो सका था…तो बड़ा सवाल ये कि क्या वाकई नक्सली बौखलाकर इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं…क्या वाकई अब वो बस्तर के जंगलों में कमजोर पड़ रहे हैं…या ये उनका कोई नया पैंतरा है ?

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2Wf318GG6n4″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers