नई दिल्लीः आदि काल से लेकर आज तक कई बार भारत ने दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक बार फिर भारत की बेटी एयर इंडिया की पायलट जोया अग्रवाल और उनकी टीम इतिहास रचने की तैयारी में है। दरअसल भारतीय महिला पायलटों की एक टीम दुनिया के सबसे लंबे हवाई रूट पर विमान उड़ाते हुए नॉर्थ पोल को फतेह करने जा रही हैं। महिला पायलटों की यह टीम सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु के बीच 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए 9 जनवरी को यह कारनामा करेंगी।
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ पोल से विमान उड़ाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और एयरलाइंस कंपनियां इस रूट पर अपने सबसे अच्छे और अनुभवी पायलट्स को भेजती हैं। इस बार एयर इंडिया ने यह जिम्मेदारी एक महिला कैप्टन को दी है जो विमान को पोलर रूट होते हुए सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु लाएंगी।
वहीं, कैप्टन योजा अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में बहुत से लोग जीवनकाल में नॉर्थ पोल या उसका नक्शा भी नहीं देखते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे ध्वज वाहक की ओर से मुझ में दिखाए गए विश्वास से मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। बोइंग 777 के एसएफओ-बीएलआर के बीच पहली उड़ान को कमांड करने का यह स्वर्णिम अवसर है, जोकि दुनिया का सबसे लंबा रूट है।
जोया ने आगे कहा कि मुझे अपनी अनुभवी टीम पर गर्व है, जिसमें कैप्टन थनमई पपागड़ी, आकांक्षा सोनवणे और शिवानी मन्हास हैं। यह पहली बार है जब केवल महिला पायलटों की टीम नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरेगी और इतिहास रचेगी। एक प्रफेशनल पायलट के लिए यह सपना सच होने जैसा है।
Read More: पहली एक्ट्रेस जिन्होंने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शिल्पा शिरोडकर ने शेयर किया अपना अनुभव
कैप्टन जोया ने कहा कि वास्तव में यह महसूस करने का रोमांच कि आप उत्तरी रुव से गुजर रहे हैं, जहां कंपास 180 डिग्री तक फ्लिप करेगा।. कुछ ऐसा जो वास्तव में आकर्षक है। मैं बोइंग 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला पायलट हूं। महिलाओं में आत्म-विश्वास होना चाहिए भले ही वे सामाजिक दबाव का सामना करें, किसी भी काम को असंभव ना मानें। विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरना अत्यंत तकनीकी है और इसके लिए कौशल और अनुभव की आवश्यकता होती है।
Read More: भूतपूर्व सैनिक समेत दो व्यक्ति गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप
Air India women pilots set to script history by flying over North Pole on world’s longest air route
Read @ANI Story | https://t.co/BjyjHQNlwP pic.twitter.com/m0HL4lbLls
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2021
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
2 hours agoकोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय…
8 hours agoसंभल से सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप,…
51 mins ago