बुजुर्गों के लिए एयर इंडिया का विशेष ऑफर, बेसिक फेयर में दे रहा 50% का डिस्काउंट | Air India special offer for the elderly

बुजुर्गों के लिए एयर इंडिया का विशेष ऑफर, बेसिक फेयर में दे रहा 50% का डिस्काउंट

बुजुर्गों के लिए एयर इंडिया का विशेष ऑफर, बेसिक फेयर में दे रहा 50% का डिस्काउंट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: December 16, 2020 12:28 pm IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपने घाटे से उबरने के लिए एक नया ऑफर पेशकश की है। एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस को टिकट में 50% छूट देने का ऐलान किया है। 60 साल या ज्यादा उम्र वाले लोगों को यह डिस्काउंट मिलेगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने बुधवार को इस स्कीम की जानकारी दी। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। जैसे जिस दिन यात्रा करनी हो, उससे कम से कम 7 दिन पहले टिकट बुकिंग जरूरी है।

पढ़ें- आज तक ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो ओवैसी को खरीद सके, ममता बनर्जी पर AIMIM चीफ का पलटवार

यह स्कीम डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है। चेक-इन के वक्त वैलिड आईडी नहीं दिखाने पर बेसिक किराया जब्त कर लिया जाएगा और रिफंड भी नहीं होगा। एयर इंडिया की वेबसाइट पर इस स्कीम की पूरी डिटेल दी गई है।

पढ़ें- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के क्वालीफायर…

यात्रा करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 60 साल हो चुकी हो। वैध फोटो आईडी होनी चाहिए, जिसमें जन्म की तारीख हो।
इकोनॉमी केबिन में बुकिंग कैटेगरी के मूल किराए का 50 फीसदी देना होगा। भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए यह ऑफर वैध होगा।

पढ़ें- जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं किसी के माई के लाल में दम नहीं MSP हटा सके- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्री…

गौरतलब है कि घाटे में चल रही एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है। सरकार इसे बेचने चाहती है। पिछले दिनों इसके लिए बोलियां मांगी गई थीं। यह ऑफर टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक लागू होगा। एयर इंडिया की तरफ से ऐसी स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी, अब सरकार ने इसकी मंजूरी दी है।