Watch Live: लैंडिंग के वक्त दो हिस्सों में बटा एयर इंडिया का विमान, पायलट की मौत की खबर | Air India Express flight from Dubai skidded while landing on Kozhikode runway

Watch Live: लैंडिंग के वक्त दो हिस्सों में बटा एयर इंडिया का विमान, पायलट की मौत की खबर

Watch Live: लैंडिंग के वक्त दो हिस्सों में बटा एयर इंडिया का विमान, पायलट की मौत की खबर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: August 7, 2020 3:46 pm IST

केरल: कोझिकोड रनवे पर शुक्रवार की रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और दो तुकड़ों में बट गया। जानकारी यह भी मिल रही है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है।

Read More: लैंडिंग के दौरान रनवे से फ‍िसला एयर इंडिया का विमान, 191 लोग हैं सवार, मचा हड़कंप

केरल की कोनडोट्टी पुलिस के मुताबिक, दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया फ्लाइट (IX-1344) कारीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रात 7 बजकर 45 पर फिसल गई। इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Read More: गणेश उत्सव, जन्माष्टमी सहित अन्य त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक रूप से मनाने की नहीं होगी अनुमति

बताया जा रहा है कि बारिश के चलते लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 734 नए मरीजों की पुष्टि, 16 संक्रमितों की मौत, 719 हुए स्वस्थ

 
Flowers