भोपाल। मध्यप्रदेश में एक ओर जहां डॉक्टर कोरोना वायरस के मरीजों की जान बचाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है। पीड़ित डाक्टरों ने मामले की शिकायत एम्स प्रबंधन और पुलिस से की है।
Read More News: कोरबा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हो
जानकारी के अनुसार मामला 8 अप्रैल का बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी से लौटने के दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ माारपीट किया। जरूरी दस्तावेज मांगने पर सब दिखाने के बाद भी उनके साथ मारपीट किया।
Read More News: मौत के बाद मिली कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, परिजनों ने गोपनीय तरीके
वहीं आज नाराज डॉक्टरों ने एम्स प्रबंधन और पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कुछ दिन पहले डॉक्टरों पर इलाके के लोगों ने पथराव किया था। जिसमें कुछ डॉक्टर और नर्स को चोटें आई थी। वहीं अब संकट के इस घड़ी में लोगों की जान बचाने के लिए ड्यूटी निभा रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का मामला आया है। फिलहाल एम्स प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया है।
Read More News: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने जारी किया ‘लोगो’, सूर्यवंशी प्रतीक चिन्ह