नई दिल्ली। दिल्ली के AIIMS में एक 25 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर ने 10वीं मंजिल से कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। गंभीर हालत में डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर को काफी चोट आई और गंभीर हालत में AIIMS में ही भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
ये भी पढ़ें: नेपाल ने भारतीय न्यूज चैनलों को किया प्रतिबंधित, सिर्फ इस चैनल का प्रसारण जारी
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर डिप्रेशन का शिकार था और अपनी मां के साथ रहता था। शाम करीब 5 बजे वह हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद गए। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का मोबाइल भी छत से ही बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
#UPDATE The 25-year-old junior resident doctor of AIIMS, who allegedly jumped off the 10th floor of AIIMS hostel today, has succumbed to his injuries: Delhi Police https://t.co/aXpvsbmJWe
— ANI (@ANI) July 10, 2020
ये भी पढ़ें: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ 21 लाख के पार, देश में ए…
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एम्स के ट्रामा सेंटर मे एक जर्नलिस्ट ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के लिए हाई लेवल कमिटी भी गठित की थी। एम्स ने बयान में बताया था कि जर्नलिस्ट का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था।
ये भी पढ़ें: इंडिया ग्लोबल वीक-2020 : पीएम मोदी आज करेंगे पूरी दुनिया को संबोधि…