AIIMS में अब तीगुनी रफ्तार से होगी कोरोना सैंपल की जांच, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 2 घंटे में आएगी रिपोर्ट | AIIMS can now test more than 1500 samples in one day, Minister TS Singhdev gave information

AIIMS में अब तीगुनी रफ्तार से होगी कोरोना सैंपल की जांच, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 2 घंटे में आएगी रिपोर्ट

AIIMS में अब तीगुनी रफ्तार से होगी कोरोना सैंपल की जांच, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 2 घंटे में आएगी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 10, 2020 1:03 pm IST

रायपुर। एम्स में अब तीगुनी रफ्तार से कोरोना सैंपलों की जांच होगी। रायपुर एम्स में लाई गई आरएनए एक्सट्रेशन मशीन से अब 1 दिन में 1500 से अधिक सैंपल की जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ये जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट आने में अब 4 घंटे की जगह केवल 2 घंटे लगेंगे। इस ऑटोमेटिक मशीन में मैनुअल इंटरवेंशन कम होगा।

Read More News:केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी! CGHS के तहत चिन्हित अस्पताल इलाज करने से नहीं कर सकते मना 

प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता का दायरा भी बढ़ेगा। इसके अलावा जल्द ही अत्याधुनिक आरटी पीसीआर मशीन भी लाने की भी तैयारी है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए जा रहे कोरोना केयर सेंटर के बारे कहा कि इसे आइसोलेशन वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

Read More News:मस्ती भरे गानों की दुनिया में मीका सिंह ने बनाई अलग पहचान, पहले एल्बम ने ही  

इसमे कोरोना के साधारण और कम लक्षण वाले मरीज आइसोलेट रहेंगे। गंभीर मरीजों को कोरोना के साधारण मरीज अलग रखे जाने के उद्देश्य से ये कोरोना केयर सेंटर बनाया जा रहा है। प्रदेश भर में इसी तरह के आइसोलेशन सेंटर और भी बनाए जा रहे हैं।

Read More News:पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत का बंगला हुआ सील, संपदा और पीडब्ल्यूडी के अमले ने की कार्रवाई

 
Flowers