कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ में अल्प वर्ष की स्थिति को लेकर हुई चर्चा | Agriculture Minister ravindra chaube take review meeting of departmental officers

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ में अल्प वर्ष की स्थिति को लेकर हुई चर्चा

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ में अल्प वर्ष की स्थिति को लेकर हुई चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 16, 2019 5:32 pm IST

रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान छत्तीसगढ़ में मानसून के विलंब आगमन और पिछले कुछ दिनों से कम वर्षा की स्थिति की समीक्षा की। वर्ष की स्थिति को देखते हुए मंत्री चौबे ने कृषि एवं बीज निगम के संचालक को प्रभावित क्षेत्रों के लिए आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर दलहन-तिलहन एवं कम वर्षा की धान किस्मों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बता दें कि अब तक राज्य में 304 मिली मीटर की वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत कम है। वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में 80 प्रतिशत से भी कम वर्षा हुई है।

Read More: गुरु पूर्णिमा पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने रावतपुरा सरकार महाराज का चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद

बैठक के दौरान मंत्री चौबे ने कहा है कि राज्य में किसी भी प्रकार के आदान सामग्रियों में कमी न हो इसके लिए कृषि एवं संबंधित विभागों के मैदानी अमले फिल्ड की लगातार निगरानी करें और तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री ने अवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों के लिए विभाग द्वारा तैयार आकस्मिक कार्ययोजना के अनुसार दलहन-तिलहन एवं कम वर्षा की धान किस्मों की व्यवस्था करने के लिए कृषि एवं बीज निगम के संचालक को निर्देशित किया। 

Read More: मध्यान्ह भोजन में अंडा दिए जाने के विरोध में कबीरपंथियों का उग्र प्रदर्शन, रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में लगा जाम

कृषि मंत्री ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर को भी छत्तीसगढ़ के आवश्यकतानुसार समसामयिक तकनीकी सलाह जारी करने कहा है। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों और मैदानी अमलें को भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में चौपाल, गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन करने तथा कृषि संबंधी तकनीकी सलाह देने के निर्देश दिए हैं। 

Read More: सेना की भर्ती में फर्जीवाड़ा, तीन जवानों की संलिप्तता हुई उजागर, सैकड़ों युवाओं से की ठगी

कृषि मंत्री ने उद्यानिकी विभाग को बाड़ी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को बीज, खाद इत्यादी की व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिए तथा कृषकों से सतत सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया है कि गौशाला, गौठान इत्यादि का सतत् निरीक्षण करते हुए समुचित प्रबंध करें तथा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए वृहद टीकाकरण कार्यक्रम भी चलाए। श्री चौबे ने वर्षा की कमी के कारण दुर्ग, राजनांदगांव एवं बलरामपुर जिले में मत्स्य बीज उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Read More: अनुसुइया उइके को राज्यपाल बनाए जाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह और जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी ने दी बधाई

कृषि मंत्री ने बैठक में राज्य में बोवाई कार्य के साथ-साथ कृषि कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि मैदानी अमलों के आंकलन के आधार पर अभी तक राज्य में बोता धान का क्षेत्राच्छादन लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है। धान रोपाई का कार्य अभी प्रारंभ हुआ है तथा एक सप्ताह बाद इस कार्य में तेजी आएगी। 15 जुलाई की स्थिति में राज्य के कुल क्षेत्राच्छादन का लगभग 50 प्रतिशत हुआ है जो गत वर्ष इसी अवधि के क्षेत्राच्छादन से 9 प्रतिशत कम है।

Read More: शिवराज ने कसा तंज, कुत्तों के ट्रांसफर में व्यस्त है सरकार, इन नेता…

बैठक में बताया गया कि राज्य में खरीफ वर्ष-2019 में 8 लाख 50 हजार 550 क्विंटल बीज एवं 10 लाख 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता आंकलित की गई है। इसके विरूद्ध 15 जुलाई की स्थिति में राज्य में 8 लाख 57 हजार 297 विक्ंटल बीज भण्डारित किया जा चुका है, जो आंकलित आवश्यकता का 101 प्रतिशत है। कृषकों द्वारा अभी तक 6 लाख 89 हजार क्विंटल से अधिक बीज का उठाव किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 81 प्रतिशत है। 

Read More: अपहरण की कोशिश नाकाम, बच्चा उठाकर ले जा रहे बाइक सवारों को ग्रामीणो…

बैठक में बताया गया कि राज्य में 9 लाख 51 हजार 781 मीट्रिक टन उर्वरक राज्य में भण्डारित है जो मांग का 91 प्रतिशत है। अभी तक 5 लाख 5 हजार 943 मीट्रिक टन उर्वरक वितरण हुआ है तथा 4 लाख 45 हजार मीट्रिक टन उर्वरक केन्द्रों में भण्डारित है। वर्तमान में राज्य की एक हजार 333 समितियों में बीज एवं उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण है। 

Read More: बरेली की साक्षी के बाद भोपाल की दीक्षा की गुहार, कहा- हमें कुछ हुआ …

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XFFEqdXfDi4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers