भोपाल। मध्य प्रदेश की अनाज मंडियां अब स्मार्ट बनने जा रही हैं… फसल बेचने वाले वाले किसानों को मंडियों में न सिर्फ सस्ती दर पर खाना मिलेगा… बल्कि मंडियों में इलाज की सुविधा भी मुहैया होगी… इसके लिए सरकार मंडियों में किसान क्लीनिक खोलने जा रही है… कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की आदर्श मंडी की शुरुआत हरदा जिले से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ेंः राजधानी में फिर से चाकूबाजी! पंडरी शराब भट्टी के पास की घटना, बदमाश शेर सिंह गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि किसान क्लीनिक में बाजार की तुलना में पचास फीसदी से भी कम रेट से दवाइयां मिलेंगी…उन्होंने बताया कि मंडियों में डॉक्टर्स की भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन भी निकाला जाएगा… कमल पटेल ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि मंडियां बंद हो रही हैं… न मंडियां बंद होंगी और न ही फसलों से एमएसपी हटेगा… मंडियां बंद होने के बजाय अब स्मार्ट होंगी।
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहु…