कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- ​परिवार के एक सदस्य से वापस ली जाएगी सम्मान निधि की राशि, अगर दो सदस्यों को हुआ है भुगतान | Agriculture Minister Kamal Patel said - The amount of Samman Nidhi will be withdrawn from a family member.

कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- ​परिवार के एक सदस्य से वापस ली जाएगी सम्मान निधि की राशि, अगर दो सदस्यों को हुआ है भुगतान

कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- ​परिवार के एक सदस्य से वापस ली जाएगी सम्मान निधि की राशि, अगर दो सदस्यों को हुआ है भुगतान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: November 25, 2020 5:08 pm IST

जबलपुर: संविधान दिवस पर दिल्ली में होने जा रहे दो दिवसीय किसान आंदोलन पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा है। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में 26 और 27 नवंबर को होने जा रहे इस प्रदर्शन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि कानून का विरोध राजनीति से प्रेरित है। नए कृषि कानून का विरोध वो लोग कर रहे हैं, जिनकी दुकानदारियां और धंधे इस कानून से बंद हो गए हैं।अधिकांश लोगों ने केन्द्रीय कृषि कानून को पढ़ा ही नहीं है। कमल पटेल ने कहा कि इस एक्ट से ना तो मंडियां बंद हो रही हैं और ना ही समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो रही है, बल्कि एक्ट के जरिए किसानों को और सुविधाएं ही मिलनी हैं।

Read More: दुबई से मुंबई पहुंची कोकीन की बड़ी खेप, एयरपोर्ट पर DRI ने 18 करोड़ के ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक को दबोचा

वहीं, मध्यप्रदेश में किसान सम्मान निधि का वितरण पूरा ना होने और इस योजना में हुई गड़बड़ियों को कृषि मंत्री ने स्वीकार किया है। कमल पटेल ने कहा कि किसान परिवार को एक यूनिट मानकर 10 हजार रुपए की सम्मान निधि वितरण किया जाना है, लेकिन कई जगह अगर परिवार में दो सदस्यों को निधि दे दी गई है। तो एक सदस्य से ​सम्मान निधि के तौर पर दिए गए वापस भी ले लिए जाएंगे।

Read More: ‘आर्थिक आपातकाल’ अब शुरू हुआ है, वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने किया आगाह

कमल पटेल ने कहा कि बड़े काम में अकसर गलतियां भी हो जाती हैं, लेकिन उनका विभाग ऐसी गलतियों को सुधारेगा और सरकार की मंशा के मुताबिक हर किसान परिवार को तय किया गया आर्थिक फायदा दिया दिलाएगा। जबलपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा हर योजना छिंदवाड़ा ले गए थे। सभी कांग्रेसियों को अब छिंदवाड़ा में ही जाकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की नसीहत दी है। कमल पटेल ने आरोप लगाया कि बीती सरकार ने किसानों से किए वादे नहीं निभाए, लिहाजा किसान अब हर जिले और हर थाने में धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज करवाएंगे।

Read More: प्राचार्य के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज, शिक्षिका ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

 
Flowers