महिलाओं के 'फटे जीन्स पहनने' वाले CM रावत के बयान का कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया समर्थन, बोले- सबको मर्यादा में रहना चाहिए | Agriculture Minister Kamal Patel endorsed CM Rawat's statement of women wearing 'torn jeans', said - everyone should stay in dignity

महिलाओं के ‘फटे जीन्स पहनने’ वाले CM रावत के बयान का कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया समर्थन, बोले- सबको मर्यादा में रहना चाहिए

महिलाओं के 'फटे जीन्स पहनने' वाले CM रावत के बयान का कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया समर्थन, बोले- सबको मर्यादा में रहना चाहिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 19, 2021 6:55 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान का समर्थन किया है। उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत के बयान पर मंत्री पटेल ने कहा कि सीएम रावत ने गलत क्या कहा है? हर अच्छे काम का मैं समर्थन करूंगा, पाश्चात संस्कृति पहले जो विदेशी कपड़े नहीं पहनते थे वो भारत को देखकर कपड़े पहनने लग गए और हम कपड़े उतार रहे हैं। जो भी ऐसी मानसिकता के लोग हैं वह गलत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद पर पूरे किए दो साल, लोगों का शुक्रिया …

कृषिमंत्री ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि संस्कृति की सुरक्षा करें, भारत की रक्षा करें, बहन बेटियों की रक्षा करें,
हम सबको मर्यादा में रहना चाहिए, हमारी संस्कृति कभी फटे कपड़े पहनने की नहीं रही ।

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द, सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्…

दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं।

ये भी पढ़ें:  ट्रैक की मरम्मत के कारण मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा में विलंब

 
Flowers