हैंडिल से हाथ छूटते ही बस की चपेट में आया एजेंट, सिर से निकला पिछला पहिया, घटना का वीडियो वायरल | Agent got hit by bus as soon as he got out of hand Video of the incident went viral

हैंडिल से हाथ छूटते ही बस की चपेट में आया एजेंट, सिर से निकला पिछला पहिया, घटना का वीडियो वायरल

हैंडिल से हाथ छूटते ही बस की चपेट में आया एजेंट, सिर से निकला पिछला पहिया, घटना का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 21, 2019 11:56 am IST

धार । राजगढ़ में शनिवार सुबह एक एक्सीडेंट में बस कंडक्टर की मौत हो गई। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है। दुर्घटना तब हुई जब एक बस एजेंट का बस के गेट पर हाथ फिसलने से वह उसी बस के पिछले पहिये की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

ये भी पढ़ें- Exit Poll: बदलाव के मूड में झारखंड की जनता, मुख्यमंत्री की रेस में …

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में नजर आई तस्वीरों के मुताबिक एजेंट बस के आगे दरवाजे से गिरा और पिछ्ले टायर की चपेट में आ गया । कुछ सेकंड में घायल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  मुस्लिम धर्मगुरू ने नागरिकता कानून पर दिया बयान, मुसलमानों को कोई ख…

जानकारी मुताबिक मृतक का नाम पारस कुमार सेठिया उर्फ कालू एजेन्ट है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है । ये हादसा राजगढ़ बस स्टैंड पर प्रदीप बस से हुआ । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से अतिक्रमण भी हटवा दिए। बस को जब्त कर लिया गया है। बस चालक फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

 

 
Flowers